बीजिंग 26 जनवरी (कड़वा सत्य)थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मामलों के मंत्री पर्नप्री बहिधा-नुकारा के निमंत्रण पर, चीन के विदेश मंत्री वांग यी थाइलैंड का दौरा करेंगे।
थाईलैंड के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने शुक्रवार को यह घोषणा की। श्री यी जो चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो की केंद्रीय समिति के सदस्य भी हैं, 26 से 29 जनवरी तक थाइलैंड की यात्रा पर रहेंगे।
प्रवक्ता ने कहा कि चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका की सहमति के अनुसार, श्री यी बैंकॉक में अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन के साथ नए दौर की करेंगे।
प्रवक्ता ने यात्रा पर एक सवाल का जवाब देते हुए दैनिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि श्री यी और सुलिवन के बीच रणनीतिक संचार बनाए रखना दोनों राष्ट्राध्यक्षों द्वारा पहुंची एक महत्वपूर्ण सहमति है।
प्रवक्ता ने कहा कि के नए दौर में, श्री यी चीन-अमेरिका संबंधों और ताइवान प्रश्न पर चीन की स्थिति बताएंगे और आम चिंता के अंतरराष्ट्रीय तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर अमेरिकी पक्ष के साथ विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
सोनिया,आशा