कांकेर 05 फरवरी (कड़वा सत्य) छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से गुजरने वाले संबलपुर-दमकसा स्टेट हाईवे पर मंगलवार देर शाम हुए एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई।
यह दुर्घटना तब हुई जब एक स्कॉर्पियो ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार चाचा-भतीजी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि मृतक की बेटी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल स्थानांतरित किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
भानुप्रतापपुर क्षेत्र में राजमिस्त्री का काम कर रोज की तरह घर लौट रहे पुजारीपारा निवासी सदा नेवारा (उम्र 55 साल),बेटी नेवारा (उम्र 24 साल), भतीजी भुनेश्वरी नेवारा (उम्र 25 साल) निवासी कालगांव को संबलपुर मुक्तिधाम के पास स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी थी जिससे उनकी मौत हो गई।
सं.
कड़वा सत्य