नयी दिल्ली, 15 जनवरी (कड़वा सत्य) विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने बुधवार को यहां सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन षण्मुगरत्नम से मुलाकात की।
श्री षण्मुगरत्नम 14 से 18 जनवरी तक भारत की यात्रा पर आए हैं।
दिल्ली पहुंचने पर विदेश मंत्री ने उनसे शिष्टाचार भेंट की और भारत एवं सिंगापुर के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के बारे में चर्चा की।
डाॅ जयशंकर ने बाद में एक्स पर अपनी एक पोस्ट में लिखा,“आज सिंगापुर के राष्ट्रपति से मुलाकात करके बहुत खुशी हुई। सेमीकंडक्टर, औद्योगिक पार्क, कौशल, डिजिटलीकरण और व्यापार विकास में हमारे सहयोग पर चर्चा की।”
उन्होंने कहा,“जैसा कि हम द्विपक्षीय संबंधों के 60 वर्ष मना रहे हैं, इस बात का विश्वास है कि उनकी राजकीय यात्रा हमारी व्यापक रणनीतिक साझीदारी में नई गति को बढ़ावा देगी।”
मेहमान राष्ट्रपति का कल सुबह राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में रस्मी स्वागत किया जाएगा। शाम को उनकी राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुलाकात होगी।
शुक्रवार को सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन षण्मुगरत्नम भुवनेश्वर जाएंगे और शनिवार को स्वदेश लौट जाएंगे।
.
कड़वा सत्य