टोक्यो, 29 जुलाई (कड़वा सत्य) जापान की फुकुशिमा प्रांत सरकार मार्च 2026 के अंत में क्षतिग्रस्त फुकुशिमा दाइची परमाणु ऊर्जा संयंत्र से प्रभावित दो शहरों के शरणार्थियों के लिए अस्थायी आवास प्रदान करना बंद करेगी। यह जानकारी स्थानीय मीडिया ने सोमवार को दी।
क्योडो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है क्योंकि फुताबा टाउन और ओकुमा टाउन के निवासियों के लिए रहने की स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है, जो 2011 में परमाणु आपदा के बाद अपने घरों को छोड़कर चले गए थे।