मुल्तान 10 अक्टूबर (कड़वा सत्य) इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट और हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन गुरुवार को दोहरा शतक जड़ते हुए दूसरे सत्र में तीन विकेट पर 658 का स्कोर खड़ा करते हुए, 102 रनों की बढ़त बना ली है।
इंग्लैंड ने आज सुबह कल के तीन विकेट पर 492 के स्कोर से आगे शुरु किया। इंग्लैंड चौथे दिन के पहले सेशन में तीन विकेट खोकर 607 रन बनाये और इस दौरान जो रूट ने अपना दोहरा शतक पूरा किया पहले सत्र के बाद जो रूट (नाबाद 232) तथा हैरी ब्रूक 195 रनों पर नाबाद रहे। रूट ने इस बीच अब से करीब 62 साल पुराने कीर्तिमान को ध्वस्त कर दिया है। यह जो रूट द्वारा टेस्ट क्रिकेट में बनाया अपना सर्वाधिक स्कोर है। पाकिस्तान में किसी भी इंग्लैंड के बल्लेबाज की दूसरा दोहरा शतक है। अभी तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड के दो ही बल्लेबाज ऐसे हुए हैं, जिन्होंने पाकिस्तान में दोहरा शतक लगाया है। इससे पहले वर्ष 1962 में कराची में खेले गये मैच में टेड डेक्सटर ने पाकिस्तान के खिलाफ 205 रन ठोके थे।