कीव, 10 जनवरी (कड़वा सत्य) डोनेट्स्क में यूक्रेनी हिमार्स मिसाइल हमले में दो लोगों की मौत हो गयी और अन्य दो घायल हो गये। रूसी जांच समिति ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक बयान में कहा गया कि रूसी जांच समिति के जांचकर्ता ने यूक्रेनी सशस्त्र बल द्वारा डोनेट्स्क शहर में किये गये घातक हमले के परिणाम स्वरूप हुई क्षति का आकलन किया। यूक्रेनी सशस्त्र बल ने हिमार्स मिसाइल, हिमार्स एमएलआरएस लॉन्चर से कीव की तरफ हमला किया था, जहां रूसी नागरिक रह रहे हैं। हमले में दो लोगों की मौत हो गई एवं अन्य दो घायल हो गये।