दमिश्क 23 अगस्त (कड़वा सत्य) सीरिया की राजधानी दश्मिक के आसमान में विस्फोटों की आवाजें सुनाई दी गयी है।
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सीरियाई वायु रक्षा बलों द्वारा हवाई लक्ष्यों पर गोलीबारी किए जाने के कारण दमिश्क के केंद्र में विस्फोटों की आवाज़ें सुनी गईं।
सीरियाई राजधानी के ऊपर आसमान में विस्फोटों की आवाज़ें सुनी गईं एवं आसमान में हवाई लक्ष्यों पर वायु रक्षा प्रणालियाँ भी काम करती देखी गईं।
बाद में सीरियाई राज्य समाचार एजेंसी ने बताया कि सीरियाई वायु रक्षा बल दमिश्क के उपनगरों में इज़राइली हमलों को पीछे हटा रहे थे।
कड़वा सत्य/स्पुतनिक