नयी दिल्ली, 04 जून (कड़वा सत्य) कांग्रेस ने कहा है कि आम चुनाव के रुझानों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का अहंकार टूटा हुआ नजर आ रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जय रमेश ने कहा है कि श्री मोदी ने खुद को अभूतपूर्व प्रधानमंत्री दिखाया था, लेकिन वह रुझानों में निवर्तमान प्रधानमंत्री पद से भी पीछे हो गए हैं, इसलिए उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।