नयी दिल्ली, 23 जनवरी (कड़वा सत्य) पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 25 से 28 जनवरी तक हल्की बारिश या बर्फबारी होने के आसार है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। विभाग के अनुसार, उत्तरी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में 23 से 25 जनवरी तक शीत लहर की स्थिति रहने का अनुमान है।अगले दो दिनों के दौरान हालांकि,उत्तर पश्चिम भारत के हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने के आसार नहीं है और उसके बाद अगले तीन दिनों में लगभग दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की उम्मीद है। अगले दो दिनों के दौरान पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने और उसके बाद के तीन दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरने का अनुमान है।मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक उत्तर भारत में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बने रहने का अनुमान जताया है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की स्थिति और दिल्ली में 23 जनवरी की रात से 27 जनवरी की सुबह तक घने कोहरे के आसार हैं।
विभाग ने 23 जनवरी की रात से 25 जनवरी की सुबह तक बिहार के अलग-अलग इलाकों में रात और सुबह में कुछ घंटों के लिए बहुत घना कोहरा छाए रहने और अगले तीन दिनों तक अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना व्यक्त की है। मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 23-26 तारीख के दौरान घने कोहरे की स्थिति रहने के आसार हैं और 23 जनवरी की रात से 25 जनवरी की सुबह तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में भी ऐसी ही स्थिति रहने का अनुमान है।विभाग ने कहा, ‘अगले दो दिनों तक उत्तर भारत में अत्यधिक ठंडे दिन की स्थिति बनी रहने और उसके बाद तीव्रता में कमी आने के आसार है।’
उसने कहा कि 23 और 24 जनवरी को पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में अत्यधिक ठंडे दिन की स्थिति जारी रहने का अनुमान है। पच्चीस जनवरी को कुछ हिस्सों में और 26 और 27 जनवरी को अलग-अलग इलाकों में ठंडे दिन की स्थिति रहेगी। पश्चिम राजस्थान, पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड और बिहार में भी 23-24 जनवरी के दौरान अत्यधिक ठंडे दिन की स्थिति रहने के आसार है। 23 और 24 जनवरी को मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में ठंडे दिन की स्थिति जारी रहने का अनुमान है।
विभाग ने कहा, ‘बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी पर एंटी-साइक्लोनिक सर्कुलेशन और मराठावाड़ा और आसपास के निचले स्तरों पर चक्रवाती सर्कुलेशन के कारण, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले दो-तीन दिन में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है।
विभाग के अनुसार 24-28 जनवरी तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और 25 जनवरी को भारी वर्षा होने का अनुमान है।
डेस्क,आशा