नयी दिल्ली 14 जनवरी (कड़वा सत्य) डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा वितरण ब्रांड पेटीएम ने महाकुंभ 2025 में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए भव्य महाकुंभ क्यूआर पेश किया है।
पेटीएम की प्रवर्तक कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने आज यहां जारी बयान में कहा कि पेटीएम ने पूरे मेला क्षेत्र में अपनी अग्रणी साउंडबॉक्स और कार्ड मशीनें तैनात की हैं। कंपनी का लक्ष्य इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले करोड़ों तीर्थयात्रियों के लिए निर्बाध मोबाइल भुगतान स्वीकृति सुनिश्चित करना है।