भोपाल, 13 सितम्बर (कड़वा सत्य) मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने शुक्रवार को कहा कि राज्य की सभी अकादमियों में पैरा खिलाड़ियों के लिये अलग से विशेष सीट की व्यवस्था होगी और उनकी नौकरी लिए विशेष बजट का भी प्रावधान किया जायेगा।
श्री सारंग ने आज टी.टी. नगर स्टेडियम में पैरालंपिक में कांस्य पदक हासिल कर लौटे मध्यप्रदेश के सीहोर के जूडो खिलाड़ी कपिल परमार और कांस्य पदक जीतने वाली निशानेबाज रूबीना फ्रांसिस का भोपाल एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया। श्री सारंग ने पैरालंपिक जूड़ो में पदक जीतने वाले देश के पहले खिलाड़ी कपिल परमार और रूबीना फ्रांसिस से मुलाकात कर उनकी हौसलाअफजाई की।