ढाका, 19 अगस्त (कड़वा सत्य) बंगलादेश के केंद्रीय बैंक ने रविवार से प्रति दिन प्रति खाता चेक के माध्यम से तीन लाख टका (2,542 अमेरिकी डॉलर) की नई नकद निकासी सीमा निर्धारित की है।
बांग्लादेश बैंक के शनिवार को नवीनतम परिपत्र के अनुसार, देश में वाणिज्यिक बैंकों को अब प्रतिदिन प्रति खाता 300,000 टका तक नकद निकासी की सीमा तय करनी होगी, जो पिछली सीमा 200,000 टका से अधिक है।
बंगलादेश में 8 अगस्त को अंतरिम सरकार ने सख्त नियंत्रण लगाते हुए चेक से निकासी को 100,000 टका तक सीमित कर दिया था।
बंगलादेश बैंक ने बैंकों को चेक के माध्यम से लेनदेन की निगरानी करने और धन के किसी भी संदिग्ध हस्तांतरण को रोकने का भी निर्देश दिया।
बैंक का निर्णय 5 अगस्त को पिछली सरकार के पतन के बाद बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र में सुधार के लिए बंगलादेश की अंतरिम सरकार के निर्देश के बाद आया है।
सैनी
कड़वा सत्य/शिन्हुआ













