मालदा, 18 अगस्त (कड़वा सत्य) पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में शनिवार रात एक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।
इंग्लिश बाजार अंतर्गत गोर-मालदा स्टेशन के पास कालियाचक से मालदा की ओर जा रही तेज रफ्तार एसयूवी कार, कल रात करीब 11 बजे एनएच 34 पर एक एक ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गये। दोनों को मालदा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक ने दम तोड़ दिया।
समीक्षा,
कड़वा सत्य