लीमा 30 सितंबर (कड़वा सत्य) भारत की गौतमी भनोट और अजय मलिक की 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम तथा लक्षिता और प्रमोद की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप 2024 में कांस्य पदक जीते।
रविवार को पेरू की राजधानी लीमा के लास पालमास शूटिंग रेंज में प्रतिस्पर्धा करते हुए गौतमी और अजय ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम कांस्य पदक मैच में क्रोएशिया के अनामरिजा तुर्क और डार्को टोमासेविक को 17-9 से हराया। वहीं, गौतमी भनोट (315.2) और अजय मलिक (313.7) ने 628.9 का कुल स्कोर बनाकर 34 टीमों के बीच तीसरा स्थान हासिल किया।