नयी दिल्ली/पेरिस 01 अगस्त (कड़वा सत्य) केन्द्रीय खेल मंत्री डा़ मनसुख मंडाविया एवं पूर्व ओलंपियन निशानेबाज बिंद्रा ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक 2024 खेलों में स्वप्निल कुसाले को पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में कांस्य पदक जीतने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
डॉ. मंडाविया ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा ‘स्वप्निल कुसाले को पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने के लिए बधाई , ओलंपिक में इस स्पर्धा में पदक जीतने वाले पहले भारतीय , आपकी उपलब्धि हमें अविश्वसनीय रूप से गौरवान्वित करती है।’