इंफाल 16 जून (कड़वा सत्य) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके को राज्य की समस्याओं को सुनने के बाद हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
राजभवन के एक बयान में कहा गया है कि राज्यपाल ने आज नयी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में श्रीमती मुर्मु से मुलाकात की और केंद्र में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के सुचारू और सफल आयोजन के लिए उन्हें बधाई दी।
बयान में कहा गया है कि राज्यपाल ने राष्ट्रपति को मणिपुर में हाल ही में आई बाढ़ और राज्य तथा केंद्र सरकारों द्वारा किए गए राहत एवं बचाव कार्यों से अवगत कराया।