भोपाल, 18 जनवरी (कड़वा सत्य) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कवि एवं साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन को आज उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें ंजलि अर्पित की है।
डॉ यादव ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए उनकी कविता का जिक्र करते हुए लिखा है, “ ‘उगते और चांद में जब तक है अरुणाई, हिन्द महासागर की लहरों में जब तक तरुणाई, वृद्ध हिमालय जब तक सर पर श्वेत जटाएँ बाँधे,
भारत की गणतंत्र पताका रहे गगन पर छाई।’ पद्म भूषण से सम्मानित हिन्दी साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन जी की पुण्यतिथि पर सादर ंजलि अर्पित करता हूँ। मधुशाला, मधुबाला, मधुकलश, सतरंगीनी, एकांत संगीत जैसी आपकी कालजयी रचनाएं साहित्य जगत को सर्वदा सुवासित करती रहेंगी।”
प्रशांत
कड़वा सत्य













