नयी दिल्ली 01 फरवरी (कड़वा सत्य) प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता रवि किशन और पंजाबी फिल्म अभिनेता हॉबी धालीवाल ने
शुक्रवार को दिल्ली में राजौरी गार्डन सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा के समर्थन में प्रचार किया और लोगों से उन्हें वोट देने की अपील की।
श्री सिरसा के समर्थन में विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करते हुए रवि किशन और हॉबी धालीवाल ने कहा कि श्री सिरसा एक विनम्र व्यक्ति हैं, जो हमेशा जनता की सेवा में विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि सिरसा का राजनीतिक अनुभव व्यापक है और वह आम जनता की समस्याओं का समाधान करना बखूबी जानते हैं। श्री सिरसा की जीत दिल्ली में भाजपा सरकार की स्थापना सुनिश्चित करेगी, जो समय की आवश्यकता है।
दोनों फिल्मी सितारों ने कहा कि आज पूरा पंजाबी समुदाय, भोजपुरी समुदाय और समाज के सभी वर्ग श्री सिरसा का समर्थन कर रहे हैं क्योंकि उन्हें विश्वास है कि राजौरी गार्डन की समस्याओं का समाधान केवल सिरसा की जीत से ही संभव है। उन्होंने कहा कि श्री सिरसा ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के माध्यम कोविड-19 महामारी के दौरान किए गए कार्यों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया।
उन्होंने कहा कि श्री सिरसा की जीत से राजौरी गार्डन का समग्र विकास होगा और क्षेत्र की प्रमुख समस्याएं जैसे कूड़े के ढेरों को हटाना, नई और अच्छी सड़कों का निर्माण तथा अन्य मुद्दों का समाधान किया जा सकेगा। उन्होंने लोगों से सिरसा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
सत्या,
कड़वा सत्य