ढाका 27 जनवरी (कड़वा सत्य) बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) विदेशी खिलाड़ियों को निर्धारित समय सीमा में भुगतान न करने के मामले में बंगलादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) की फ्रेंचाइजी दरबार राजशाही के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा।
इफ्तिखार ने रविवार को मीडिया से बातचीत से कहा, “अब हमें किसी भी तरह कानूनी कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने कहा भुगतान करना होगा नहीं तो बीपीएल की साख खराब हो जाएगी। चेक बाउंस और अनुबंध के उल्लंघन जैसे मुद्दों पर हम मामले दर्ज करेंगे। बोर्ड ने उन्हें कई अवसर दिए, लेकिन उन्होंने आज तक कोई कदम नहीं उठाया, लेकिन अब हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगे।”