नयी दिल्ली, 04 फरवरी (कड़वा सत्य) दिल्ली के उपराज्यपाल कुमार सक्सेना ने मंगलवार कहा कि सुशासन, शिक्षा और नवाचार से बेहतर राष्ट्रीय राजधानी का निर्माण हो सकता है।
श्री सक्सेना ने आज यहां विज्ञान भवन में इन्द्रप्रस्थ (आईपी) यूनिवर्सिटी के ‘स्मार्ट दिल्ली आइडियाथॉन 2025’ के ग्रैंड फिनाले में कहा कि सुशासन का मतलब सिर्फ नीतियां और प्रशासन नहीं है, बल्कि यह उन विचारों के बारे में है जो जमीनी स्तर पर वास्तविक रूप से बदलाव लाते हैं। उपराज्यपाल ने 1300 से अधिक छात्रों को संबोधित करते हुए कहा,“ आइए हम प्रतिबद्धता, नवाचार और विचारों को कार्रवाई में बदलने के संकल्प के साथ आगे बढ़ें।”













