नयी दिल्ली, 01 फरवरी (कड़वा सत्य) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के उम्मीदवारों के पक्ष में नौ सीटों पर जनसभाओं को संबोधित किया और रोड शो में शामिल हुए।
श्री सैनी ने चांदनी चौक में भाजपा प्रत्याशी सतीश जैन, वजीरपुर में पूनम शर्मा, बुराड़ी से शैलेंद्र, नांगलोई से मनोज शौकीन, नजफगढ़ से नीलम पहलवान, तिलक नगर से श्वेता सैनी, मालवीय नगर से सतीश उपाध्याय, जंगपुरा से तरविंदर मारवाह और मुंडका से गजेंद्र दराल के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया और रोड शो किया ।