ताइपे/बीजिंग, 04 अप्रैल (कड़वा सत्य) चीन के ताइवान में बुधवार सुबह आए 7.3 की तीव्रता वाले भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गयी है वहीं 1,011 लोग घायल हुए हैं।
स्थानीय आपातकालीन केंद्र के अनुसार ताइवान के हुलियेन काउंटी के पास आये भूकंप के बाद 100 से अधिक लोग फंस गये। बचावकर्मियों ने हुलियेन में रात 10 बजे तक एक इमारत के मलबे में फंसे 25 निवासियों में से 24 को बचा लिया गया था।
भूकंप के बाद पूरे ताइवान में करीब 28 इमारतें ढह गईं, जिनमें से 17 हुलियेन काउंटी में स्थित थीं। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि बिजली कटौती से 360,000 से अधिक घर प्रभावित हुए हैं, साथ ही पानी की कटौती से 120,000 से अधिक घर प्रभावित हुए हैं।
ताइवान परिवहन अधिकारियों के एक अधिकारी के अनुसार यिलान काउंटी और हुलियेन को जोड़ने वाली रेलवे लाइन गंभीर रूप से बाधित हो गयी है तथा कई जगहों पर चट्टानें टूटने और गिरने की सूचना मिली है। हुलियेन में लगातार आ रहे झटकों के कारण मरम्मत कर्मियों को प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचने में बाधा आ रही है।
उन्होंने कहा कि ताइवान रेलवे सेवा को बहाल करना अभी पहली प्राथमिकता है इसलिए यिलान और हुलियेन को जोड़ने वाले रेल लाइन खंड पर दोहरी ट्रैक यात्रा गुरुवार दोपहर तक बहाल होने की उम्मीद है।
ताइवान के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। ताइपे में भूकंप से कुछ स्कूल भवनों को नुकसान पहुंचा है। ताइपे शिक्षा अधिकारियों के आंकड़ों के अनुसार बुधवार दोपहर तक 201 स्कूलों और किंडरगार्टन को नुकसान हुआ है। इसके साथ ही छह स्कूलों ने कक्षा निलंबन की घोषणा की है।
ताइवान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने इस भूकंप को 21 सितंबर 1999 को आये घातक भूकंप के बाद 25 वर्षों में द्वीप पर आया सबसे शक्तिशाली भूकंप बताया।
द्वीप पर कई काउंटी और शहरों में सबवे को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। ताइपे में करीब एक मिनट तक चलने वाले तीव्र झटकों के कारण मेट्रो परिचालन 40 से 60 मिनट के लिए निलंबित कर दिया गया।
ताइवान की मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, रात 10:37 बजे तक हुलियेन और आसपास के इलाकों में 216 झटके दर्ज किए गए थे। एजेंसी ने यह भी अनुमान लगाया है कि अगले तीन दिनों में सात तीव्रता वाले भूकंप आ सकते हैं।
चीनी के फ़ुज़ियान, गुआंग्डोंग, शंघाई, झेजियांग और जियांग्सू शहर में भी झटके महसूस किए गए।
समीक्षा अशोक
कड़वा सत्य